#ViralVideo #PanipatSingham #AnilVij
अंबाला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगाया। जिसमें विभिन्न जिलों से हजारों शिकायतकर्ता पहुंचे। जनता दरबार में पानीपत से कई लोग आए, जिन्होंने मांग की कि ट्रैफिक कांस्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम को पानीपत में ही तैनात किया जाए। उनकी बदली से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। इस पर गृहमंत्री ने कहा मैं देखता हूं। जनता दरबार में कुरक्षेत्र से एसआई जयपाल आए। उन्होंने बताया कि एक निजी अस्पताल की लापरवाही से उनकी पत्नी की जान चली गई। इस मामले में नेगलिजेन्स बोर्ड ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर गृहमंत्री अनिल विज ने मामले की रोहतक पीजीआई के एक्सपर्ट से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।